उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थियों में महिला की मौत, घर के लोगों पर शक की सूई - bajpur news,

दो सौतनों के बीच आपसी विवाद के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घरेलू विवाद में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:27 AM IST

बाजपुरः शहर में दो सौतनों के बीच आपसी विवाद के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि बाजपुर के बन्ना खेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम संतोषपुर निवासी आरिफ का जीनत से करीब 7 वर्ष पूर्व निकाह हुआ था. इससे पहले आरिफ का निकाह एक अन्य महिला के साथ भी हो चुका था. आरिफ और उसकी दोनों पत्नियां ग्राम संतोषपुर स्थित घर में रहती थीं.

सोमवार को आरिफ की दोनों पत्नियों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद संदिग्ध परिस्थिति में आरिफ की पत्नी जीनत की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बन्ना खेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घरेलू विवाद में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.

मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरिफ ने जीनत को पीटकर जबरन फांसी पर लटका दिया था. जिससे जीनत की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details