रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित कोतवाली क्षेत्र के UIRD कार्यालय (उत्तराखंड इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट) के पास नेशनल हाइवे-87 पर एक महिला का शव पड़ा था. राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
उधम सिंह नगर के SSP कैंप और URID कार्यालय के बीच पुलिस को एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 35 वर्ष है. उसकी शिनाख्त नेहा खान के रूप में हुई है. लेकिन उसके घर और परिजनों का पता अभी नहीं चल पाया है.