रुद्रपुर: पंचनगर थाना क्षेत्र के टाडा जंगल में एक 17 वर्षीय लड़के का शव पेड़ से लटका मिला. जिसकी सूचना वन बीट वॉचर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मृतक नशे का आदी था.
पंतनगर थाने में उस वक्त हडकंप मच गया, जब वन बीट वॉचर द्वारा पुलिस को सूचना दी कि एयरपोर्ट के पास मस्जिद से सटे टाडा जंगल में पेड़ से लटका एक शव मिला है. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:भूमाफिया ने जमीन पर किया कब्जा, बच्चों संग टंकी पर चढ़ी पीड़ित महिला
पुलिस के मुताबिक, मृतक अजय निवासी इंद्रा कॉलोनी पंतनगर कल देर रात से घर से गायब था. परिजन उसे रात भर तलाशते रहे. बताया जा रहा है कि अजय नशे का आदी था. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के घाव के निशान नहीं पाए गए हैं. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चल पाएगा.
पंतनगर एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि आज सुबह लगभग 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मस्जिद के पास जंगल मे एक लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.