उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक ही दिन में चार बार ठगे गए बैंक मैनेजर और उसकी पत्नी, ठगों ने खाते से उड़ाए 1.80 लाख - काशीपुर ताजा समाचार टुडे

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में साइबर ठगों ने बैंक मैनेजर और उसकी पत्नी को एक ही दिन में चार अपना शिकार बनाया है. इस तरह ठगों ने दंपति के खाते से 1.80 लाख रुपए की ठगी कर ली.

Cyber
Cyber

By

Published : Jun 3, 2022, 9:05 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड पुलिस के लिए साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. साइबर ठगी से जुड़े नए-नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है, यहां पुलिस पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर और उसकी पत्नी के खाते से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाले गए हैं.

बैंक मैनेजर ने पुलिस को इस मामले की शिकायत की है. पीड़ित नितिन कपाही ने बताया कि पांच मई 2022 को उनके बचत खात से दो बार फ्यूल्सरेंट एक्टिविटी के जरिए पैसे निकाले गए. पहली बार में एक लाख 21 रुपए और दूसरी बार 29 हजार रुपए निकाले.
पढ़ें-24 साल के युवक ने की आत्महत्या, गृह क्लेश में उठाया ये कदम

शिकायतकर्ता का कहना है कि राकेश उर्फ दीपक नामक आरोपी ने इसी दिन उनकी पत्नी रेखा कपाही के खाते से 15,265 रुपये निकाल लिये. साथ ही शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 15,141 अलग से निकाले लिए. इस तरह कुल 1 लाख 80 हजार 407 रुपये दोनों के खाते से निकाले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details