उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: निजी अस्पताल के लैब इंचार्ज से 10 दिन में दो बार ठगी, डेढ़ लाख उड़ाए - काशीपुर साइबर ठग

काशीपुर में शातिर साइबर ठगों ने निजी अस्पताल के लैब इंचार्ज से 10 दिन में दो बार ठगी की है. ठगों ने लैब इंचार्ज से 1.56 लाख रुपये ठगे हैं.

Fraud from Kashipur Lab Incharge
Fraud from Kashipur Lab Incharge

By

Published : Jan 19, 2021, 10:03 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में शातिर साइबर ठगों ने 10 दिन के अंदर एक निजी अस्पताल के लैब इंचार्ज को दो बार शिकार बनाया है. लैब इंचार्ज से ठगों ने दो बार में एक लाख 56 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, काशीपुर के रहने वाले मधुबन नगर निवासी सुमित गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि बीते 9 जनवरी को उन्होंने एक 2018 मॉडल की ऑल्टो कार ओएलएक्स पर देखी. जानकारी करने पर एक व्यक्ति ने खुद को आर्मी से बताते हुए अपना आर्मी का फोटो, आधार कार्ड आदि भेजा, जिसे देखकर वह उसके झांसे में आ गए. जालसाज ने उससे सौदा तय होने के बाद 3100 रुपये मांगे. सुमित ने यह पैसा ठग के खाते में डाल दिया. इसके बाद ठग ने उन्हें कार भेजने का झांसा देते हुए 11,500 रुपये और मांगे. उन्होंने यहां पैसा भी दे दिया.

पढ़ें- बुधवार को उत्तराखंड पहुंचेगी 92 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन की अतिरिक्त डोज

सुबह से शाम तक ठगों ने कार भेजने का झांसा देकर पैसा ऐंठा और कुल 1 लाख 56 हजार रुपये ठग लिए. ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने उसी समय कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. उस मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी तक आगे भी नहीं बढ़ सकी थी कि इसी दौरान 18 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने एंबुलेंस बुक करने का झांसा देकर फोन किया और फोन-पे अकाउंट का नंबर पूछकर और पंजाब नेशनल बैंक खाते से 15,010 रुपये उड़ा लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details