खटीमा:उधम सिंह नगर पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. जहां एक युवक ने महज 100 रुपए के लेनदेन को लेकर दूसरे युवक को धारदार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है.
महज 100 रुपए के लेनदेन में युवक को उतारा मौत के घाट, अब सलाखों के पीछे गुजरेगी जिंदगी - सनसनीखेज वारदात का खुलासा
khatima murder case खटीमा में के शक्तिफार्म में महज 100 रुपए के लेनदेन में एक युवक को मौत के घाट उतार डाला. युवक खेत में काम किए के पैसे मांग रहा था और आनाकानी व गाली गलौज करने पर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में बीते दिन हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि हत्या महज 100 रुपए के लेनदेन के विवाद के कारण हुई है. आरोपी नंदू सरकार ने मृतक अखिल बाला के खेत मे कुछ काम किया था, जिसके एवज में वह अपने पैसे मांग रहा था, दोनों ही नशे की हालत में थे और पैसे मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गयी. कहासुनी इतनी बढ़ी की नंदू सरकार ने धारदार हथियार से अखिल बाला पर एक के बाद एक कई वार कर दिए.
पढ़ें-सितारगंज पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में स्मैक के साथ दो सगे भाई चढ़े हत्थे
जिससे अखिल बाला के सिर और गले पर गहरी चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई बृजवाली बाला द्वारा शक्तिफार्म चौकी में इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि अखिल बाला काम करने के पैसे नहीं दे रहा था और मांगने पर आनाकानी कर गाली गलौज करता था. जिसके बाद नंदू सरकार ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.