उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिलावटी दुग्ध उत्पाद बनाने वाले ठिकाने पर एसओजी ने मारा छापा, जांच के लिए भेजे सैंपल - Rudrapur crime news

एसओजी टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा में मिलावटी दुग्ध उत्पादों की शिकायत पर एक घर में छापेमारी की. टीम ने मौके से भारी मात्रा में पनीर और वनस्पति घी बरामद किया है. सूचना पर पहुंची खाद्य सुरक्षा की टीम ने पनीर,वनस्पति घी,दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Sep 2, 2023, 8:19 AM IST

मिलावटी दुग्ध उत्पाद बनाने वाले ठिकाने पर एसओजी ने मारा छापा

रुद्रपुर: एसओजी और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक घर में मिलावटी दुग्ध उत्पाद बनाए जाने की शिकायत पर एक घर में छापेमारी की. टीम को मौके पर भारी मात्रा में पनीर, वनस्पति घी, मिल्क पाउडर, दूध और उपकरण बरामद हुए हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों की सैंपल भर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य पदार्थों को संदिग्ध मान रही है. हालांकि मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों से टीम पूछताछ में जुटी रही.

एसओजी की टीम को सूचना मिली की लंबाखेड़ा क्षेत्र में एक घर में नकली दुग्ध पदार्थ बनाए जा रहे हैं. जिस पर टीम ने मौके पर छापेमारी की गई तो एक घर में दुग्ध पदार्थ को बनाया जा रहा था. प्रथम दृष्ट्या में दुग्ध से बने पदार्थ संदिग्ध प्रतीत हुए हैं. जिसके बाद सूचना पर सीओ अनुष्का बडोला और खाद्य सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची. टीम को पनीर, वनस्पति घी, दूध, मिल्क पाउडर काफी मात्रा में मौके पर मिले. इसके अलावा मौके पर उपकरण भी बरामद हुए हैं.
पढ़ें-हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट ने खालसा डेयरी में मारा छापा, मिलावटी दूध बनाने का माल बरामद

खाद्य विभाग की टीम ने सभी उत्पादों के नमूने लेते हुए जांच के लिए भेज दिए हैं. सीओ सीटी अनुष्का बडोला ने बताया कि खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी फुलारा ने बताया कि खाद्य पदार्थ संदिग्ध लग रहे हैं. सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, रिपोर्ट में स्थिति साफ हो पाएगी. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2023, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details