उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर: तहसील कर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट, 53 तहसील कर्मियों के लिए गए सैंपल

By

Published : Sep 19, 2020, 4:44 PM IST

काशीपुर में तहसीलदार सहित 53 तहसील कर्मियों का कोरोना का सैंपल लिया गया. क्षेत्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.

kashipur tehsil workers corona check up
काशीपुर में तहसील कर्मियों का कोरोना चेकअप.

काशीपुर:कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, नगर निगम, एएसपी कार्यालय और तहसील में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बीते रोज तहसील की दो महिला कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आज तहसीलदार सहित 53 तहसील कर्मियों का कोरोना का सैंपल लिया गया.

53 तहसील कर्मियों के लिए गए सैंपल.

आपको बताते चलें कि पूर्व में नगर निगम, एएसपी कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन सभी कार्यालयों को फिलहाल बंद कर दिया गया था. बीते रोज काशीपुर तहसील में अनुसेवका नजारत के पद पर कार्यरत दो महिलाएं भी संक्रमित पायी गई थी. जिसके बाद इनमें से एक को काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया गया. साथ ही दूसरी कोरोना संक्रमित महिला को मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें-जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

ऐसे में तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत के द्वारा पत्र के माध्यम से तहसील कर्मियों के कोरोना टेस्ट की अनुमति मांगी गई थी. जिसपर एसडीएम काशीपुर की स्वीकृति मिल जाने के बाद आज तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा तहसीलदार समेत 53 तहसील कर्मियों के कोरोना सैंपल लिए गए. तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत के मुताबिक, जब तक इन कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक तहसील बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details