काशीपुर:कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, नगर निगम, एएसपी कार्यालय और तहसील में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बीते रोज तहसील की दो महिला कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आज तहसीलदार सहित 53 तहसील कर्मियों का कोरोना का सैंपल लिया गया.
आपको बताते चलें कि पूर्व में नगर निगम, एएसपी कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन सभी कार्यालयों को फिलहाल बंद कर दिया गया था. बीते रोज काशीपुर तहसील में अनुसेवका नजारत के पद पर कार्यरत दो महिलाएं भी संक्रमित पायी गई थी. जिसके बाद इनमें से एक को काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया गया. साथ ही दूसरी कोरोना संक्रमित महिला को मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया.