उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार कर रहा ऐसा काम, बिजली विभाग से जुड़ा है मामला

क्षेत्र में इन दिनों घरेलू गैस पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन पाइप लाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा विद्दुत विभाग को चूना लगाया जा रहा है. ठेकेदार तार में कटिया डाल कर सड़क खोदने की मशीन का इस्तेमाल कर रह है. मामले में विभाग अब जांच करने की बात कह रहा है.

बिजली विभाग से जुड़ा है मामला

By

Published : Oct 16, 2019, 11:49 PM IST

रुद्रपुरः क्षेत्र में इन दिनों घरेलू गैस पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन पाइप लाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा विद्दुत विभाग को चूना लगाया जा रहा है. ठेकेदार तार में कटिया डाल कर सड़क खोदने की मशीन का इस्तेमाल कर रहा है. मामले में विभाग अब जांच करने की बात कह रहा है.

बिजली विभाग से जुड़ा है मामला

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिनों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व अडानी ग्रुप द्वारा नेचुरल गैस की पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. लेकिन जिला मुख्यालय में ठेकेदार द्वारा विद्दुत विभाग को चूना लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: हॉलमार्क वाले आभूषण को लेकर ग्राहकों को किया गया जागरूक

दरअसल, सड़क खोदने के लिए ठेकेदार द्वारा भारी भरकम मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन जनरेटर ना होने के चलते ठेकेदार द्वारा घरेलू लाइन में कटिया डाल कर सड़क खोदने का काम किया जा रहा है. वहीं, विभाग हाथ पर हाथ धरा बैठा है.

इस बारे में विद्दुत विभाग के अधिशासी अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. अगर बिजली चोरी की जा रही है तो सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details