बाजपुर: कोरोना वायरस के कारण जरूरतमंदों और गरीबों को राशन वितरण किया जाता रहा है. ऐसे में बाजपुर स्थानीय प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में भी राशन बांटे. लेकिन राशन में कीड़े मिलने के कारण लोगों में आक्रोश उमड़ पड़ा. जिसके चलते प्रशासन को बांटा गया राशन वापस ले जाने को मजबूर होना पड़ा.
बता दें कि, बाजपुर के वार्ड नंबर 1 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. जिसके बाद लोगों द्वारा राशन की मांग किए जाने पर प्रशासन ने उन लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा था. लेकिन राशन में कीड़े मिलने के कारण लोग आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद प्रशासन द्वारा बांटे गए राशन के विरोध में लोग कंटेनमेंट जोन में ही एकत्र हो गए. ऐसे में लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को बांटा हुआ राशन वापस ले जाना पड़ा.