लक्सर: लंबे समय से शहर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की मांग की जा रही है. जिसे लेकर तमाम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि तालाब की होने के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. साथ ही भूमि का प्रस्ताव करने वाले विभाग पर ही सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, बस अड्डे के लिए जिस भूमि को चिन्हित किया गया था वो भूमि तालाब की है जबकि हाईकोर्ट ने राज्य के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी तालाब की भूमि को बस अड्डे के निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है. ऐसे में अब विभाग ने निर्माण दूसरी भूमि तलाश शुरू कर दी है.