उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधर में लटका रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, विभाग पर खड़े हुए कई सवाल - प्रस्तावित भूमि

लक्सर बस अड्डे के लिए जिस भूमी को प्रस्तावित किया गया था वो तालाब की है. जबकि, हाईकोर्ट ने राज्य के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा बस अड्डे का निर्माण कार्य रोक दिया गया है.

image.
अधर में लटका रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य

By

Published : Dec 10, 2019, 8:31 PM IST

लक्सर: लंबे समय से शहर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की मांग की जा रही है. जिसे लेकर तमाम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि तालाब की होने के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. साथ ही भूमि का प्रस्ताव करने वाले विभाग पर ही सवाल उठने लगे हैं.

दरअसल, बस अड्डे के लिए जिस भूमि को चिन्हित किया गया था वो भूमि तालाब की है जबकि हाईकोर्ट ने राज्य के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी तालाब की भूमि को बस अड्डे के निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है. ऐसे में अब विभाग ने निर्माण दूसरी भूमि तलाश शुरू कर दी है.

अधर में लटका रोडवेज बस अड्डे का निर्माण.

पढ़ें- संसद में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन- 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लक्सर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिए तहसील प्रशासन ने हरिद्वार मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के निकट खाली पड़ी भूमि को रोडवेज बस अड्डे के लिए प्रस्तावित किया था. वहीं, मेला अधिकारी दीपक रावत ने भी इस भूमि का निरीक्षण कर इसे हरी झंडी दे दी थी, लेकिन तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद भूमि तालाब की होने के कारण अब बस अड्डे का निर्माण अधर में लटक गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details