उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ - Suman Singh

गदरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया.

etvb baharat
सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ

By

Published : Oct 21, 2020, 7:44 PM IST

गदरपुर :उधमसिंह नगर जिले के खेमपुर गांव में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

राज्य व केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गदरपुर के खेमपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह के घर पर एक हवन यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कों की बदहाली, युवाओं की बेरोजगारी और किसानों का बुरा हाल भाजपा सरकार के कारण हुआ है. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता ने आज भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए एक यज्ञ किया.

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ- साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीत ग्रोवर ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया. जिससे प्रदेश में बेरोजगार युवा, मजदूरों और किसानों के खिलाफ काम करने वाली सरकार को सद्बुद्धि आए और वह राष्ट्र हित में फैसले ले सके.

ये भी पढ़ें :विधायक ने अधिकारियों संग की बैठक, बस सेवा शुरू करने के दिये निर्देश

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चन्द्र बोस ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आजाद हिन्द फौज की गठन कर बिगुल बजाया था. उसी प्रकार आज के दिन हम लोग राज्य व केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि की कामना के लिए हवन यज्ञ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details