उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दी कुंभकर्ण की संज्ञा - उत्तराखंड सरकार

बाजपुर में कांग्रेसियों ने पूर्णानंद तिवारी पुस्तकालय में इकट्ठे होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. कांग्रेसियों ने सरकार को कुंभकर्ण की संज्ञा दी है.

Bajpur Congress News
बाजपुर कांग्रेस न्यूज

By

Published : Sep 9, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 12:49 PM IST

बाजपुर:उधम सिंह नगर के बाजपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं.

प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

बता दें, बाजपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी पूर्णानंद तिवारी पुस्तकालय में एकत्र हुए. कांग्रेस कार्यकर्ता, बीजेपी पर सरकार चलाने में विफल होने का आरोप लगाते हुए बैंड बाजा के साथ जुलूस निकालते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंचे, जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार चलाने में विफल साबित हुए हैं. यही कारण है कि प्रदेश के युवा आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, जिन्हें नौकरी भी नसीब नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाजपुर के भूमि प्रकरण को सरकार नजरअंदाज कर रही है. यही कारण है कि आज हजारों परिवार बेघर होने की कगार पर हैं.

ये भी पढ़ें- हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे

बाजवा ने कहा कि बैंड बाजे के माध्यम से ही सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे सरकार कुंभकर्ण रूपी नींद से जागकर जनता की समस्याओं का समाधान करे. वहीं, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

Last Updated : Sep 9, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details