गदरपुरः कोरोना के जंग में कांग्रेस भी आगे आई है. इसी कड़ी में कांग्रेसियों ने गदरपुर क्षेत्र के सरदार नगर मोड़ तहसील और पुलिस- प्रशासन को मास्क वितरित किए.
वैश्विक महामारी कोरना वायरस (COVID 19) ने दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हैं. जबकि, कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में यह आंकड़ा लगातर बढ़ रहा है. जिसके चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदान में डटे हैं. जिनके मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है और अपनी भागीदारी निभा रहा है.