खटीमा: उत्तराखंड राज्य आंदोलन को लेकर 1 सितबंर 1994 को हुए खटीमा गोलीकांड की आज 26वीं बरसी है. इस मौके पर आज शहीद स्मारक पर जाकर राज्य आंदोलनकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन ने शहीदों का श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी, एसडीएम और राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही राज्य गठन के लिए किए गए उनके महान योगदान को याद किया. वहीं, सभी लोगों ने शहीदों के सपनों के उत्तराखंड को बनाने का भी संकल्प लिया.
क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 1 सितंबर 1994 को हुए खटीमा गोलीकांड ने आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उसके फलस्वरूप ही हमें उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई. इसलिए आज हम खटीमा गोली कांड की 26वीं बरसी के अवसर पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं. साथ ही शहीदों के सपनों का उत्तराखंड को पूरा करने का संकल्प भी ले रहे हैं. इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप खटीमा में भव्य शहीद स्मारक बनाए जाने की भी बात कही.