बाजपुर: हॉस्पिटल खोलकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. ताजा मामला बाजपुर का है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना डॉक्टरों के चल रहे दो हॉस्पिटलों को सील किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल बिना डॉक्टर के चल रहे थे.
शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर जीएस पंचपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर और इसके आसपास के इलाकों कई हॉस्पिटलों पर छापेमारी की. इस दौरान बाजपुर के दो हॉस्पिटलों (मैक्स हॉस्पिटल और संजीवनी अस्पताल) में डॉक्टर ही नहीं थे, जिस वजह से उन्हें सील कर दिया गया.