खटीमा:सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) बीते देर रात खटीमा पहुंचे, जिसके बाद सुबह उनके नगरा तराई स्थित आवास पर दीपावली का बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. साथ ही इस दौरान सीएम धामी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान सीएम धीमी ने कहा कि दीपावली दीपों का पर्व है और सुख समृद्धि का पर्व है, सभी को मैं अपनी ओर से दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. मां लक्ष्मी की और भगवान राम की कृपा सब पर बनी रहे, यही कामना करता हूं. प्रदेश के सभी लोगों की समृद्धि हो और मंगलकामना हो, हमारा राज्य हिन्दुस्तान के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो, ऐसा मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं.
वहीं, इस दौरान कक्षा 2 में पढ़ने वाली लगभग मानवी कुंवर भी मुख्यमंत्री को दीपावली की बधाई देने उनके निजी आवास पहुंची. मुख्यमंत्री से मिलकर मानवी बहुत ही ज्यादा खुश हुई. बालिका की खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं अपने हाथों से मानवी को उपहार दिए.
CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई गौर हो कि दीपावली से ठीक पहले सीएम धामी ने आज वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local message) का संदेश दिया. सीएम धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दिवाली से पहले खटीमा में एक स्थानीय कुम्हार से मिट्टी के दीये खरीदे. वैसे सीएम धामी अक्सर अपने कार्यक्रमों में वोकल फॉर लोकल का संदेश देते दिखाई देते हैं. वे हमेशा ही उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांडिग कर उन्हें एक अच्छा बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास करते रहते हैं.
पढ़ें-लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये
खटीमा में सीएम धामी ने कहा मिट्टी से बने दीयों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत करता है. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप वोकल फॉर लोकल के महाअभियान को बढ़ावा देता छोटा सा सहयोग बताया. इस अवसर पर उन्होंने सभी से इस दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदे जाने की अपील की.