उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी, बोले- अपनी सीट से ही लड़ूंगा चुनाव

By

Published : Jan 7, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:31 PM IST

शुक्रवार को सीएम धामी खटीमा से 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल जुड़े. इस दौरान उन्होंने सरकार की 5 साल की उपलब्धि गिनाईं. वहीं, उन्होंने जिले की 48 करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास भी किया. सीएम ने कहा कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे.

khatima
खटीमा

खटीमाःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने खटीमा के चटिया फार्म में सरकार की 5 साल की उपलब्धियों को नए इरादे युवा सरकार के नारे के साथ जनता को बताया. साथ ही खटीमा से सभी 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े. इसके अलावा सीएम धामी ने खटीमा में जिले की विभिन्न 48 करोड़ 86 लाख की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आचार संहिता लगने से पहले अपनी खटीमा विधानसभा सीट पहुंचकर चटिया फार्म से जिले की विभिन्न 48 करोड़ 86 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री धामी खटीमा से प्रदेश की 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े और सभी विधानसभा सीटों को एक साथ मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार की 5 साल की उपलब्धियों को गिनाया.

खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ

खटीमा से चुनाव लड़ेंगे सीएमः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए अन्य विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाया और कहा कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव भी खटीमा से लड़ने जा रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल सहित जीवन उपयोगी सभी क्षेत्र में लगातार काम कर रही है और आगे भी सरकार इसी तरह निरंतर कार्य करती रहेगी.

विकासनगरः धामी सरकार के 5 साल कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और स्थानीय जनता ने सीएम धामी का संबोधन बड़े ही उत्साह के साथ सुना. इसके बाद विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा एक हजार करोड़ की विकासशील योजनाएं चल रही है. उन्होंने बताया कि विकास नगर में अर्धनगरी पेयजल योजना एक बड़ी उपलब्धि है. आने वाले 30 सालों में विकास नगर में पेयजल की समस्या नहीं होगी.

कार्यक्रम से जुड़े विधायक कोलीः भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यक्रम में पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने भी शिरकत की. इस दौरान विधायक मुकेश कोली ने बताया कि उनके कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा है. स्वरोजगार के अवसर भी पैदा किए गए हैं. सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं खेती-बागवानी में बेहतर कार्य भी कर रही हैं. विधायक ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी धरातल में उतारा गया है जिसका फायदा लाभार्थियों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः लालकुआं में बीजेपी की रैली, विधायक नवीन दुम्का से सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details