बाजपुर : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उधम सिंह नगर जनपद के लोग भी 21 दिन से लिए घरों में बंद हैं. इस जंग में बाजपुर में कुछ ऐसे अधिकारी और कर्मचारी भी हैं. जो अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहे हैं.
जी हां, बाजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर पट्टी के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जीएस सुयाल इस महामारी में भी नगर की व्यवस्थाओं को सफल बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. लोगों की सुविधाओं को बनाए रखने के लिये जीएस सुयाल के नेतृत्व में उनकी टीम और कर्मचारी बेहद सराहनीय काम कर रहे हैं. नगर के सभी सात वार्डों में रोज सफाई की जा रही है. इस दौरान सफाईकर्मी भी मास्क लगाकर खुद की भी सुरक्षा कर रहे हैं.