उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019: राज्यसभा में बिल पास, भाजपाइयों में खुशी की लहर - बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी

नागरिक संशोधन विधेयक के पारित होते ही जिले के किच्छा में जश्न का माहौल रहा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी गई और जम कर आतिशबाजी भी की.

amendment bill
नागरिकता संशोधन विधेयक

By

Published : Dec 12, 2019, 12:01 AM IST

उधम सिंह नगर:नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के राज्य सभा में पास होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बिल के राज्यसभा में पारित होने के बाद उधम सिंह नगर में बीजेपी कार्यकताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. जिसके बाद उन्होंने इस बिल के पारित होने पर केंद्र सरकार का आभार भी जताया.

यह भी पढ़ें:सावधान! अगर आपने नहीं भरा हे इनकम टैक्स रिटर्न तो हो सकती है फजीहत

उधम सिंह नगर के किच्छा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजयुमों के कुमाऊं सहसंयोजक विवेक दीप सिंह के नेतृत्व में भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त भारत श्रेष्ठ भारत की दिशा में अग्रसर हो रहा है. इस दिशा में नागरिक संशोधन बिल 2019 एक ठोस कदम के रूप में है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल 2019 के पास होने से देश के हर वर्ग में खुशी की लहर है. इसके लिए हर व्यक्ति केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details