उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत जिले में दो मेडिकल स्टाफ, दो पुलिसकर्मी में कोरोना की पुष्टि - covid-19

प्रदेश के चंपावत जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिन देर शाम में जिले के बनबसा चेक पोस्ट पर तैनात कोरोना वॉरियर्स में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद मरीजों की संख्या 12 हो गई है.

etv bharat
कोरोना वॉरियर्स में कोरोना की पुष्टि

By

Published : Jun 1, 2020, 7:36 AM IST

खटीमा : चंपावत जिले के बनबसा चेक पोस्ट पर तैनात एक चिकित्सक, एक आरबीएसके का पैरामेडिकल स्टाफ, एक कांस्टेबल और एक पुलिस दारोगा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अब चंपावत जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 12 हो गई है.


बीते तीन-चार दिन में चंपावत जनपद के बनबसा चेक पोस्ट से हजारों की संख्या में नेपाली मजदूर नेपाल वापस गए थे. इसमें कुछ नेपाल में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद प्रशासन ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस व मेडिकल स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया था. रविवार देर शाम को आई रिपोर्ट में एक चिकित्सक, एक आरबीएसके का पैरामेडिकल स्टाफ, एक कांस्टेबल और एक पुलिस दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चारों को आइसोलेट किया जा रहा है. साथ ही बॉर्डर पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बारिश से खिले किसानों के चेहरे, गर्मी से मिली राहत

कोविड-19 के खिलाफ लोगों की जंग जारी है. इस बीमारी के संक्रमण को देखते हुए लाखों लोग अपने घर में रहकर इस बीमारी को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई योद्धा हर दिन मैदान में उतर रहे हैं. साथ ही डॉक्टर, पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी भी दिन रात सहयोग देकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details