रुद्रपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया है. इस बार उत्तराखंड के बेटे ने सीबीएसई बोर्ड में इतिहास रच दिया है. रुद्रपुर के ऋषित अग्रवाल ने 99.6 फीसदी अंक के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने ऋषित की इस उपलब्धि पर उन्हें, उनके माता-पिता और गुरुजनों को बधाई दी है.
ऋषित की इस कामयाबी पर उनके घर में खुशी का माहौल है. पड़ोसी व रिश्तेदारों ने ऋषित को घर पहुंचकर और फोन पर बधाई दे रहे हैं. ऋषित लालपुर के भारतीयम स्कूल में पढ़ते हैं. ऋषित के पिता डॉ. अतुल अग्रवाल ने बताया कि वो रोज चार से पांच घंटे पढ़ाई करता था. ऋषित अभी ऑनलाइन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और इंजीनियरिंग में अपना मुकाम बनाना चाहता हैं. वहीं, आजकल के बच्चे जहां स्मार्टफोन में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, लेकिन उनका बेटा सोशल मीडिया से कोसों दूर है.