उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में पूर्व सांसद के करीबी पर मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर किया है. ये युवक पूर्व सांसद का करीबी बताया जा रहा है.

social media
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में भाजपा नेता के करीबी पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 29, 2020, 2:20 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी युवक रुद्रपुर का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व सांसद का भांजा है. शिकायत के बाद पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिका टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में धार्मिक उन्माद फैलाने पर केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, एनएच 74 के चौड़ीकरण को लेकर एक धार्मिक स्थल को कमेटी द्वारा शिफ्ट किया जा रहा है. इस दौरान रुद्रपुर के रहने वाले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में भाजपा नेता के करीबी पर मुकदमा दर्ज

इस घटना के बाद कमेटी द्वारा कोतवाली पहुंचकर मामले में आपत्ति जताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पूर्व सांसद का भांजा है.

ये भी पढ़ें:फैक्ट्री में गुलदार की दहशत, बढ़ाई गई गश्त

एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि धर्म विशेष पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किये जाने की शिकायत के बाद वीडियो को तत्काल डिलीट कराया गया है, साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details