उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस - Murder case filed

महिला की मौत मामले में परिजन ने जसपुर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

jaspur
जसपुर पुलिस

By

Published : Jul 10, 2020, 5:26 PM IST

जसपुर: छह दिन पहले महिला की मौत के मामले में परिजन ने जसपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद जसपुर पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है.

गौर है कि गत 4 जुलाई को भोगपुर डैम में महिला का तैरता शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई थी. महिला की शिनाख्त अफरोज जहां पुत्री लियाकत हुसैन निवासी रामनगर के रूप में हुई थी. जिसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था.

पढ़ें:नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि मृतिका 2 जुलाई से अपने घर से लापता थी. मृतक महिला मानसिक रूप से पीड़ित थी. मृतिका के पिता लियाकत हुसैन ने आरोप लगाया है कि 4 जुलाई को उसकी पुत्री अफरोज जहां को फैसल ने हत्या कर डैम में फेंक दिया. रिपोर्ट में कहा कि उसने इससे पहले भी ईद के बाद और फैसल उसकी पुत्री का पीछा किया था. वह जंगल की तरफ भाग गई थी. कोतवाल ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर फैसल व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details