उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: दहेज के अलग-अलग मामलों में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - case filed against a dozen people,

काशीपुर पुलिस ने दहेज के विभिन्न मामलों में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

case-filed-against-a-dozen-people-in-different-dowry-cases
एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 4, 2020, 8:06 PM IST

काशीपुर: पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में एक दर्जन ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों ही मामलों में पीड़िता ने परिजनों पर मारपीट के साथ ही उस पर दबाव बनाने के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है.

मोहल्ला काजीबाग की रहने वाली अंजुम ने पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उसकी शादी गदरपुर के इस्लामनगर मोहल्ले में रहने वाले ताहिर हुसैन के साथ 30 मई 2010 को हुई थी. शादी में उसके मायके वालों ने उपहार स्वरूप मोटर साइकिल, घरेलू सामान, सोने-चांदी के जेवर समेत एक लाख रुपये की नकदी भी दी थी. शादी के कुछ दिन बाद ही शादी में मिले सामान से नाखुश पति ताहिर, देवर जाहिद हुसैन, ननद इसरत, नन्दोई जेवुलहक कम दहेज लाने का ताना देते हुए उसका मानसिक व शारीरिक शोषण किया. जिसके बाद वे उससे दहेज में 5 लाख रुपये व कार की मांग करने लगे.

पढ़ें-खटीमा: मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

तहरीर में बताया गया कि बीती जून 2013 को इन सभी लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. उन्होंने कहा जबतक मांग पूरी नहीं होगी वे उसे घर के अंदर नहीं आने देंगे. जिसके बाद से वह अपने मायके में रहने लगी.

पढ़ें-लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी

बीती 23 फरवरी 2020 की सुबह करीब 9 बजे अंजुम का पति, देवर, ननद और नन्दोई उसके मायके आये और दहेज की मांग करने लगे. जब मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो इन लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. इस दौरान मौके पर कई लोग जमा हो गये. जिसके बाद ये सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज

उधर, एक अन्य मामले में अब्दुल खालिक कॉलोनी बंदा रोड लक्ष्मीपुर पट्टी के रहने वाली अर्शी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसका निकाह 22 अप्रैल 2017 में मोहल्ला थाना साबिक निकट आमना मस्जिद निवासी मोईन सिद्दीकी के साथ हुआ था. तहरीर में कहा गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद उसे पता चला की उसके पति मोइन का किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध हैं. जिसके कारण पति अपने परिवार के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करता है. बीती एक नवम्बर 2019 को उसने महिला हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई तो पति ने उसके साथ मारपीट न करने व लड़की से कोई संबंध न रखने की बात करते हुए समझौता किया.

पढ़ें-जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज

बीती 26 फरवरी को मोइन ने प्रेमिका से निकाह कर उसे अपने घर ले आया. जब उसने इसका विरोध किया तो मोईन ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. अर्शी ने आरोप लगाया कि मोईन अपने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव बनाता था. जब उसने इसका विरोध किया तो मोईन ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाये. पीड़िता ने मोईन, मेहताब, जुनैद, रेशमा, यूनुस, अन्नू व आसिफ के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों मामलों में विभिन्न धाराओं में अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details