काशीपुर:प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज काशीपुर पहुंचे. सतपाल महराज बाजपुर रोड स्थित एक होटल में जिले के अधिकारियों के साथ पर्यटन आदि को लेकर बैठक की. इस दौरान जिले के अधिकारियों से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा.
पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने 13 जिले 13 डेस्टिनेशन के मुद्दे पर काशीपुर को एक पौराणिक नगरी बताया. इस दौरान द्रोणा सागर और गोविषाण के महत्व को भी बताया. उन्होंने कहा कि उनका यह संकल्प है कि गोविषाण को बुद्धिस्ट सर्किट के तहत लाया जाए. साथ ही वह चाहते हैं कि उत्तराखंड में बुद्धिस्ट सर्किट का विकास हो, जिससे बौद्ध धर्म के विदेशी अनुयायी यहां आएं और बौद्ध सर्किट का लाभ उठाएं. उन्होंने वीरचंद गढ़वाली योजना और पंडित दीनदयाल ग्रामीण पर्यटन योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.