रुद्रपुर:चंपावत उपचुनाव के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे. मंत्री के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान चंदन राम दास ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत भी जब्त होगी.
चंपावत उपचुनाव: रुद्रपुर में बोले कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, धामी की होगी ऐतिहासिक जीत - Chandan Ram Das
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे. मंत्री के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को चंपावत सीट पर ऐतिहासिक जीत मिलेगी.
परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी नेपथ्य में है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों से चंपावत में विजयी होंगे. उन्हें उम्मीद है कि उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत भी जब्त होने वाली है. उन्होंने जनपद में बनने वाले आईएसबीटी को लेकर कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए अपील की है.
पढ़ें-चंपावत उपचुनाव: CM योगी का उत्तराखंड दौरा साबित होगा संजीवनी! जानें क्या कहते हैं जानकार
बता दें, उत्तराखंड की चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है. 31 मई को सीट पर मतदान होगा जबकि 3 जून को मतगणना की जाएगी.