खटीमा:बाईपास का निर्माण न किए जाने के बावजूद भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा टोल वसूलने से नाराज व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने "बाईपास नहीं तो टोल नहीं" के नारे लगाए. आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि जब तक खटीमा में बाईपास का निर्माण एनएचएआई द्वारा नहीं किया जाता, तब तक टोल की वसूली किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी.
उधम सिंह नगर के किच्छा में टोल वसूली को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खटीमा में नेशनल हाईवे पर हो रही टोल वसूली का विरोध शुरू हो गया है. व्यापार मंडल ने खटीमा के पहेनिया गांव स्थित टोल प्लाजा में चल रही वसूली को बंद करने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.
आक्रोशित व्यापारियों का कहना है कि जब तक बाईपास का निर्माण एनएचएआई द्वारा नहीं किया जाता है, तब तक टोल की वसूली किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी. धरने पर बैठे व्यापार मंडल अध्यक्ष खटीमा अरुण सक्सेना ने कहा कि जब खटीमा में टोल टैक्स की वसूली की गई थी, तो व्यापार मंडल ने बाईपास निर्माण के बिना टोल टैक्स वसूली का विरोध किया था.
टोल टैक्स वसूलने का व्यापारियों ने किया विरोध. उस वक्त स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों ने 3 माह के भीतर बाईपास निर्माण का आश्वासन दिया था. लेकिन तब से लगभग 10 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक बाईपास निर्माण की शुरुआत तक नहीं हुई है.
जबकि नगर के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक का लोड बढ़ रहा है. इसलिए अब स्थानीय व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.