काशीपुर: 2022 में होने वाली उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. काशीपुर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की गई.
रामनगर रोड स्थित होटल में बसपा की काशीपुर इकाई ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में 2022 में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. कार्यक्रम में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नरेश गौतम और प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन, सांसद गिरीश चंद जाटव शामिल हुए.