उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP

बहुजन समाज पार्टी ने अगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. काशीपुर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की गई.

उत्तराखंड
70 सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव

By

Published : Dec 17, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:18 PM IST

काशीपुर: 2022 में होने वाली उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. काशीपुर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की गई.

रामनगर रोड स्थित होटल में बसपा की काशीपुर इकाई ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में 2022 में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. कार्यक्रम में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नरेश गौतम और प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन, सांसद गिरीश चंद जाटव शामिल हुए.

70 सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कोरोना रिकवरी रेट में आई कमी, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं

बसपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने भाजपा पर भ्रष्टाचार, पलायन, बेरोजगारी और कृषि कानून को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2022 में बसपा हर विधानसभा पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. उत्तराखंड में बसपा 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. उत्तराखंड में जनता के पास तीसरा विकल्प बसपा है. उन्होंने कहा हमारा सीधा मुकाबला भाजपा से है. साथ ही कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details