खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में शहर के बीचो-बीच बह रहे खाकरा नाले में कल पैर फिसलने से एक युवक नाले में बह गया था, जिसके शव को आज काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसी के घर से कुछ ही दूर नाले से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
बता दें कि खटीमा में बीते रोज बरसाती खकेरा नाले में पैर फिसलने से कादरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय युवक समीर नाले में बह गया था. घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की सहायता से नाले में सर्च अभियान चलाया, लेकिन बरसाती खकरा नाले में पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक को ढूंढने में सफलता नहीं मिली.