खटीमाःबीते दिनों कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत महिला प्रत्याशी के भाई पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रकाश चंद ने बीजेपी झनकट मंडल अध्यक्ष धन सिंह सामंत पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. वहीं, रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली का घेराव किया और मंडल अध्यक्ष पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं, बीजेपी झनकट मंडल अध्यक्ष धन सिंह सामंत ने भी पुलिस को तहरीर दी है. उनका कहना है कि पंचायत चुनाव में उन्होंने बीजेपी समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती गीता पांडे को उतारा था. जिससे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार गीता चंद का पक्ष नाराज हो गया था. गीता चंद के भाई प्रकाश चंद ने गांव भूड़ महोलिया में मीटिंग बुलायी इस दौरान बाहर से आए लोगों ने उनके साथ मारपीट की. मीटिंग में मौजूद गांव के लोगों ने उनको बचाया और फिर रात को खुद अपनी गाड़ी तोड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.