उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा में प्रचार-प्रसार कर लौटे धामी, बीजेपी की बड़ी जीत का किया दावा - haryana vidhan sabha election

हरियाणा से लौटने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हरियाणा में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.

पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 23, 2019, 5:44 PM IST

खटीमाःहरियाणा में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के बाद बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी वापस खटीमा लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. साथ ही कहा कि विपक्ष का दूर-दूर तक कोई नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बीजेपी की जीत पक्की है.

पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा में बीजेपी की जीत का किया दावा.

गौर हो कि, उत्तराखंड से बीजेपी नेताओं को हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए भेजा गया था. जिसमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक पुष्कर सिंह धामी भी शामिल थे. हरियाणा से लौटने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हरियाणा में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरियाणा की जनता मोदी सरकार की नीतियों से काफी प्रभावित है और विपक्ष का दूर-दूर तक कहीं भी कोई नाम लेने वाला नहीं है. जिसके चलते हरियाणा में एक बार फिर से मनोहर लाल खट्टर की सरकार भारी बहुमत से जीतने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details