उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांगठनिक चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, जल्द होगी नए प्रदेश अध्यक्ष घोषणा - उधम सिंह नगर समाचार

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के संगठन चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा व तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

बीजेपी सांगठनिक चुनाव

By

Published : Sep 4, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 11:25 AM IST

उधम सिंह नगरः विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बीजेपी में संगठन के चुनाव का बिगुल बज चुका है.उत्तराखंड में 15 दिसम्बर तक नए अध्यक्ष की ताजपोशी होनी तय है. इसी क्रम में उधम सिंह नगर में बूथ समिति चुनाव प्रभारी, मंडल चुनाव प्रभारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

बता दें कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के संगठन चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा व तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी संगठन प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि पार्टी में संगठन चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसी को लेकर जिले के चुनाव प्रभारियों के संग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक बूथ समितियों का गठन कर दिया जाएगा.

वहीं, 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक जिले के 23 मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. जो 31 अक्टूबर तक चलेगी और 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी. 15 दिसम्बर को बीजेपी प्रदेश संगठन को नया मुखिया मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

जिला चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि बीजेपी परिवार में प्रत्येक तीन साल में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया होती है. बूथ समिति से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Last Updated : Sep 4, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details