उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नसबंदी के पांच साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मानवाधिकार आयोग से की शिकायत - मानवाधिकार आयोग से शिकायत

उधम सिंह नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की है कि उसने पांच साल पहले अपनी पत्नी की नसबंदी करवाई थी, बावजूद उसको बच्चा हुआ है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

नसबंदी के पांच साल बाद बच्चे को दिया जन्म, sterilization

By

Published : Aug 4, 2019, 2:25 PM IST

उधम सिंह नगर: भारत सरकार परिवार नियोजन योजना में करोड़ो रूपये खर्च कर रही है. बावजूद इसके इस योजना हवा निकलती नजर आ रही है. उधम सिंह नगर में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर 5 वर्ष पहले नसबंदी के बाद भी बच्चे ने जन्म लिया है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित ने मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग को इसकी शिकायत की.

नसबंदी के पांच साल बाद बच्चे को दिया जन्म.

पीड़ित का कहना है कि उसके पास पहले ही तीन बच्चे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने मानवाधिकार आयोग में की थी. शिकायत के बाद उधम सिंह नगर स्वास्थ्य महकने ने जांच के लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया है. जिसने बाजपुर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- हल्द्वानी की कनक को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, इलाके में खुशी की लहर

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि नसबंदी का फेल होना डॉक्टर की बड़ी लापरवाही है. लिहाजा उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details