काशीपुर: शहर में सुबह टेम्पो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जबकि टेम्पो सवार युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम फिरोजपुर निवासी कांग्रेस नेता जय सिंह गौतम का पुत्र आशीष बाइक से दूध लेकर घर जा रहा था. फिरोजपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित टेम्पो की बाइक से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो पलट गया.