काशीपुरःकाशीपुर में स्कूल बसों, ऑटो, मैजिक और टेंपो में ओवरलोडिंग के खिलाफ एआरटीओ काशीपुर ने सख्त रुख अपनाते हुए लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है. जिसके तहत रोजाना स्कूली वाहनों में लगातार चेकिंग की जा रही है. एआरटीओ अनीता चंद ने 3 दर्जन से अधिक स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे तथा स्कूली वाहन सीज किए.
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में संचालित स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र लागू होते ही स्कूली बसों, मैजिक, ई रिक्शा तथा टेंपो आदि के खिलाफ एआरटीओ द्वारा काशीपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
सघन चेकिंग अभियान के तहत काशीपुर में सोमवार को एआरटीओ अनीता चंद ने अपनी टीम के साथ सभी स्कूली वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एआरटीओ ने रामनगर रोड स्थित स्टेडियम तिराहा, अलीगंज रोड, दरियाल रोड, टांडा तिराहा, चैती चौराहा तथा कुंडेश्वरी तिराहा आदि स्थानों पर चेकिंग किया. इस दौरान छापेमारी की सूचना पर स्कूली वाहन चालकों में हड़कंप मच गया तथा वह मार्ग बदलकर स्कूली बच्चों को लाते ले जाते दिखे.