उत्तराखंड

uttarakhand

Kashipur चैती मेले के टेंडर 3 करोड़ से ज्यादा में उठे, साईं ट्रेडर्स ने मारी बाजी

By

Published : Mar 16, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 12:34 PM IST

आगामी 22 मार्च से लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के चैती मेले के लिए तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. मेले के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी सम्पन्न कर दी गई है. मेला आयोजन के निर्णय से व्यापारियों में खुशी की लहर है.

kashipur chaitee fair tender process completed
चैती मेले के आयोजन को लेकर टेंडर प्रक्रिया हुई संपन्न

Kashipur चैती मेले के टेंडर 3 करोड़ से ज्यादा में उठे

काशीपुर:काशीपुर उप-जिलाधिकारी कार्यालय में चैती मेले की विभिन्न निविदाओं को खोला गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर उप- जिलाधिकारी कार्यालय में उप-जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह की देखरेख में चैती मेला में लगने वाले झूले, तमाशे, सर्कस, बिजली व साउंड व्यवस्था, पार्किंग और दुकानों की निविदाएं खोली गईं. इस बार सर्वाधिक बोली जसपुर के साईं ट्रेडर्स के द्वारा 1 करोड़ 53 लाख 55 हजार 553 रुपए दुकानों की व्यवस्था के लिए लगाई गई. इस वजह से दुकानों की व्यवस्था का टेंडर स्वीकृत किया गया. इस दौरान सभी ठेके कुल 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार 255 रुपये के छूटे. पिछले वर्ष टेंडर प्रक्रिया में 2 करोड़ 27 लाख 78,275 रुपए के टेंडर हुए थे.

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये लगी बोली:पार्किंग हेतु सरिता गुप्ता द्वारा सर्वाधिक 11 लाख रुपये की बोली लगाए जाने पर निविदा उनके नाम छूटी. झूले, सर्कस की निविदा आयुष एंटरप्राइजेज द्वारा 1 करोड़ 46 लाख 51,151 रुपये की लगाई गई. बिजली एवं साउंड के लिये खोली गई निविदा में सर्वाधिक बोली अग्निहोत्री ड्रीम लेंड द्वारा 13 लाख 61 हजार 551 रुपये की लगाई गई. जिसके बाद उनके नाम ठेका दिया गया. तहबाजारी के लिए बोली नैना अग्रवाल द्वारा 22 लाख 11,000 की लगाई गई.

पिछले साल की अपेक्षा इस बार राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी: इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर के उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार कुल 6 व्यवस्थाओं के टेंडर किए गए थे. जिनमें से 5 के टेंडर खोल दिए गए. केवल टेंट एवं बैरिकेडिंग में दो टेंडर मिलने के कारण निविदा दोहरानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2 करोड़ 27 लाख 78 हजार 275 रुपए का टेंडर हुआ था. इस वर्ष 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार 255 रुपए के टेंडर किये गए. पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व में एक करोड़ 19 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें:Mussoorie Mall Road के सौंदर्यीकरण में लापरवाही पर बरसे एसडीएम, अफसरों को लगाई फटकार

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी: मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मेले में इस बार बीते वर्षों की तुलना में 20 सीसीटीवी कैमरे अधिक लगाए गए हैं. साथ ही कोशिश की जा रही है कि मेले का कोई भी कोना ऐसा न छूटे, जहां सीसीटीवी कैमरा न हो. बीते वर्ष मेले में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इस बार इन्हें बढ़ाकर 80 कर दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया के दौरान उपजिलाधिकारी और मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ ही तहसीलदार यूसुफ अली, सहायक अभियंता लोनिवि काशीपुर बलबंत सिंह भंडारी, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, उप कोषाधिकारी विनोद कुमार भी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 16, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details