उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा की भूमित और शोभा PM मोदी से करेंगी वार्ता, पढ़िए पूरी खबर - खटीमा

खटीमा की भूमित खनका और शोभा दोनों छत्राओं का पीएम मोदी से वार्तालाप करने के लिए चयन हुआ है. दोनों अपनी कड़ी मेहनत के जरिए बेस्ट एनएनसी कैडेट्स में सिलेक्ट हुई हैं.

Khatima
खटीमा

By

Published : Mar 24, 2021, 6:55 AM IST

खटीमाःउधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के एक निजी स्कूल की दो एनसीसी कैडेट भूमित खनका और शोभा कार्की का प्रधानमंत्री से वार्ता के लिए चयन हुआ. दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर संपूर्ण खटीमा क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः जागर सम्राट बनेंगे स्वास्थ विभाग के ब्रांड एंबेसडर, क्षय रोग नियंत्रण में निभाएंगे अहम भूमिका

डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल स्कूल से भूमित खनका एवं शोभा कार्की का बेस्ट एनसीसी कैडेट के रूप में चयन हुआ है. दोनों का नाम एनसीसी की 78 बटालियन को भेज दिया है. अब दोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्तालाप करने का मौका मिलेगा. काफी कम वक्त में ही एनसीसी कैडेट्स ने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. दोनों एनसीसी कैडेट की इस उपलब्धि पर विद्यालय के साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है. डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने दोनों एनसीसी कैडेट्स और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details