खटीमाःउधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के एक निजी स्कूल की दो एनसीसी कैडेट भूमित खनका और शोभा कार्की का प्रधानमंत्री से वार्ता के लिए चयन हुआ. दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर संपूर्ण खटीमा क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है.
खटीमा की भूमित और शोभा PM मोदी से करेंगी वार्ता, पढ़िए पूरी खबर - खटीमा
खटीमा की भूमित खनका और शोभा दोनों छत्राओं का पीएम मोदी से वार्तालाप करने के लिए चयन हुआ है. दोनों अपनी कड़ी मेहनत के जरिए बेस्ट एनएनसी कैडेट्स में सिलेक्ट हुई हैं.
ये भी पढ़ेंः जागर सम्राट बनेंगे स्वास्थ विभाग के ब्रांड एंबेसडर, क्षय रोग नियंत्रण में निभाएंगे अहम भूमिका
डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल स्कूल से भूमित खनका एवं शोभा कार्की का बेस्ट एनसीसी कैडेट के रूप में चयन हुआ है. दोनों का नाम एनसीसी की 78 बटालियन को भेज दिया है. अब दोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्तालाप करने का मौका मिलेगा. काफी कम वक्त में ही एनसीसी कैडेट्स ने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. दोनों एनसीसी कैडेट की इस उपलब्धि पर विद्यालय के साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है. डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने दोनों एनसीसी कैडेट्स और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं.