उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: बैंड यूनियन ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, सौंपा ज्ञापन - Kashipur Band Union

काशीपुर बैंड यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम गौरव कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,

By

Published : May 16, 2020, 6:37 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:29 PM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके कारण देश में होने वाली शादियां लगभग रद्द हो चुकी हैं. वहीं शादी समारोहों से जुड़े कारोबारियों का कारोबार पूरी तरह ठप्प हो गया है. ऐसे में कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. जिसके चलते शनिवार को काशीपुर बैंड यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम गौरव कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन,

कोरोना महामारी से बैंड का कारोबार पर बूरा प्रभाव पड़ा है. जिस कारण काशीपुर में बैंड बाजा कारोबारियों तथा उनके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है. जिसको लेकर बैंड यूनियन के पदाधिकारियों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बैंड कारोबारियों ने सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग की.

पढें-प्रवासियों को घर पहुंचा रहे ड्राइवरों के खाने में निकला कॉकरोच, मच गया हंगामा

वहीं बैंड प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन से उनका कारोबार पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. इस कारोबार को हर साल कुछ नया रूप देने के लिए उन्हें कर्जा लेना पड़ता है तथा सीजन खत्म होने के बाद कर्जे को चुका देते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. लेकिन, कोरोना महामारी के चलते कारोबार बंद है. ऐसे में कर्जा देने वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details