रुद्रपुर:कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. ये कहावत बागेश्वर से ताल्लुक रखने वाले रोहित दानू पर सटीक बैठती है. फुटबाल खिलाड़ी रोहित ने अपनी प्रतिभा के बल पर न सिर्फ बागेश्वर का नाम रोशन किया है बल्कि उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा है. छोटी सी उम्र में रोहित अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. आने वाले दिनों में अब रोहित इंडियन सुपर लीग आईसीएल हैदराबाद से खेलते हुए नजर आएंगे.
बागेश्वर के रहने वाले रोहित अब तक फुटबाल की दुनिया में छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम कमा चुके हैं. रोहित अब तक अंडर 13 से अंडर 17 तक कई मैचों में अपना लोहा मनवा चुके हैं. रोहित की एक के बाद एक उपलब्धियों से बागेश्वर सहित उत्तराखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. फुटबाल में रोहित दानू सेंटर फॉरवर्ड खेलते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत निकले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण को देखते इन दिनों रोहित अपने गांव बागेश्वर में ही हैं. रोहित ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत यही से की है. कोच नीरज पांडेय से उन्होंने फुटबाल की बारीकियां सीखी. जिसके बाद से रोहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मैचों में उत्तराखंड और देश के लिए प्रतिभाग करते हैं.
पढ़ें-सचिवालय में कुंभ बैठक में दौरान नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
हाल ही में रोहित का इंडियन सुपर लीग आईसीएल के लिए हैदराबाद एफसी से करार हुआ है. रोहित अब तक अंडर 13, 15, 16 और 17 टीमों से खेल चुके हैं. मौजूदा समय में अब वह भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-19 के सदस्य के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले तो फुटबॉल वह शौक के लिए खेलते थे. धीरे धीरे उनका ये शौक ही उनका पैशन बन गया.