काशीपुरः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने सड़कों का बुरा हाल कर दिया है. काशीपुर में एक गांव की सड़क को ठीक करवाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन कर डाला. ग्रामीणों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सड़क के लिए यह प्रदर्शन किया जिससे कि अधिकारियों के कानों में जूं रेंग सकें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क के लिए आकृष्ट हो सके.
काशीपुर के ग्राम बांसखेड़ी को जाने वाले मुख्य सड़क के जर्जर हालत में होने से आवाजाही में हो रही दिक्कत के बाद ग्रामीणों का पारा हाई हो गया. ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए भैंस के आगे बीन बजाकर सोये अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाया.
बांसखेड़ी के प्रधान रूप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुरूष व महिलाएं गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने भैंस को अधिकारियों की प्रतीकात्मक रूप बनाते हुए अपनी गुहार भैंस के आगे बीन बजाकर दर्ज कराई. जिससे कि उनकी सड़क ठीक करने की फरियाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सम्मुख पहुंच सके.