उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Corona effect: ऑटो सेक्टर पर कोरोना की मार, वाहनों की बिक्री न के बराबर - उधम सिंह नगर हिंदी न्यूज

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर कोरोना महामारी की मार देखने को मिल रही है. लॉकडाउन में दोपहिया वाहनों की बिक्री न के बराबर है.

Kashipur Lockdown
Kashipur Lockdown

By

Published : May 16, 2020, 4:15 PM IST

काशीपुर: कोरोना महामारी के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण में लोगों को कई रियायतें मिलने वाली हैं. इसके पहले लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई छूट दी थी, लेकिन इस छूट का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, जिसके चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री न के बराबर रह गई है.

बता दें, लॉकडाउन के शुरुआती दो चरणों में ऑटोमोबाइल सेक्टर को पूरी तरह से बंद रखा गया था, जिसके चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री पूरी तरह से ठप हो गई. काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक अंकित मेहरोत्रा के मुताबिक अप्रैल और मई का महीना शादी समारोह का होता है. अप्रैल के महीने में नवरात्रि के चलते बाइकों की बिक्री काफी होती है, इसीलिए पिछले साल की तुलना में इस साल लॉकडाउन के शुरुआती दो चरणों के चलते मार्च के अंतिम हफ्ते तथा अप्रैल के महीने में बिक्री शून्य रही.

लॉकडाउन से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री प्रभावित.

पढ़ें-ऐप के जरिये घर पहुंचेगा जरूरी सामान, यहां जानें कैसे लें लाभ

उसके बाद 4 मई से शोरूम खुलने के बाद उसमें ऑड-ईवन सिस्टम के चलते बिक्री केवल 30 फीसदी ही रह गई है. एक मोटरसाइकिल कंपनी के स्थानीय डीलर राम मेहरोत्रा के मुताबिक लॉकडाउन के चलते ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. उनके मुताबिक दोपहिया वाहनों की सेल अब केवल 10 से 15 फीसदी ही रह गई है. उनके मुताबिक आम दिनों में एक महीने में 150 बाइकें बिकती थीं अब केवल 10 बाइकें बिक रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details