रुद्रपुर:हरिद्वार के बाद अब उधम सिंह नगर में भी उन वोटरों के खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है, जिन्होंने मतदान की गोपनीयता को भंग किया है. उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के आरओ नीरज खैरवाल ने ऐसे वोटरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिन्होंने मतदाता करते समय मत की गोपनीयता भंग कर सोशल मीडिया में फोटो वायरल की थी.
पढ़ें- बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, यहां होगी बारिश
गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में मतदान किया गया था. इस दौरान हरिद्वार में कुछ मतदाताओं ने पोलिंग बूथ के अंदर मतदान करते समय ईवीएम और वीवीपैट के साथ सेल्फी ली थी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.
इसके बाद उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने भी मामले का संज्ञान लिया और गुरुवार को उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान जिन लोगों ने मतदान की गोपनीयता भंग की है, यानि ईवीएम व वीवीपैट के साथ जिन मतदाताओं ने सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद डूबा युवक, मौत
सूचना विभाग की और से जारी प्रेस नोट में नीरज खैरवाल ने कहा है कि जिन मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं किया. उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. कुछ मतदाताओं ने बूथ कंपाउंड के अंदर प्रतिबन्धित क्षेत्रों में सेल्फी ली है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. जिससे मतदान की गोपनीयता को भंग हुई है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.