उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंगिक समानता को लेकर 15 दिनों का जागरूकता अभियान, चाइल्ड केयर के लिए भी चलेगा कैंपेन

लैंगिक समानता को लेकर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक (Udham Singh Nagar Gender Equality Campaign) करने को लेकर 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. जिसके लिए उधम सिंह नगर जिला प्रशासन कमर कस चुका है. टीम स्कूल में पहुंच कर उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 2:15 PM IST

रुद्रपुर: लैंगिक समानता को लेकर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक (Udham Singh Nagar Gender Equality Campaign) करने को लेकर 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. यही नहीं टीम स्कूल में पहुंच कर उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक करेगी.

लैंगिक समानता को लेकर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन कमर कस चुका है. बकायदा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक जनपद में विशेष कैंपेनिंग अभियान चलाने जा रहा है. इसके साथ ही जनपद में चाइल्ड केयर कैंपेन (child care campaign) भी चलाया जाएगा. इसमें विभिन्न टीम स्कूल में पहुंच कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करेंगी. ताकि उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी हो सके.

लैंगिक समानता को लेकर 15 दिनों का जागरूकता अभियान
पढ़ें- नैनीताल में क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी, वाइन और ड्राई फ्रूट वाला केक तैयार

मुख्य विकास अधिकारी (Udham Singh Nagar Chief Development Officer) ने बताया कि लड़कियों और लड़कों के लिए समान अधिकार और अवसर सभी बच्चों को उनकी क्षमता को पूरा करने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन 15 दिनों तक जनपद में लैंगिक समानता को लेकर विभिन्न विभागों के साथ मिल कर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर चुका है. 25 नवंबर से अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details