सितारगंजः जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी डेंजर जोन को चिन्हित करने के निर्देश दिए. साथ ही मामले पर जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है. वहीं, एसडीएम की अगुआई में संबंधित विभाग की संयुक्त टीम ने दुर्घटना संभावित स्थानों का चिन्हीकरण किया.
सितारगंज तहसील में शनिवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का मुआयना किया. इस दौरान टीम ने दुर्घटना संभावित स्थान खटीमा रोड, बिडोरा मझोला और सिडकुल चौराहे को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया. साथ ही बिजटि चौराहा, शक्ति फार्म मोड़, सिडकुल क्षेत्र समेत कई स्थानों को भी चिन्हित किया.