उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसों की कैसे थमेगी रफ्तार पर प्रशासन ने किया मंथन, चिन्हित किए डेंजर जोन - सड़क दुर्घटना

जिलाधिकारी ने जिले के सभी डेंजर जोन को चिन्हित करने के निर्देश दिए. साथ ही मामले पर जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

डेंजर जोन चिन्हित करती टीम.

By

Published : May 11, 2019, 9:45 PM IST

सितारगंजः जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी डेंजर जोन को चिन्हित करने के निर्देश दिए. साथ ही मामले पर जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है. वहीं, एसडीएम की अगुआई में संबंधित विभाग की संयुक्त टीम ने दुर्घटना संभावित स्थानों का चिन्हीकरण किया.

डेंजर जोन चिन्हित करती प्रशासन की टीम.


सितारगंज तहसील में शनिवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का मुआयना किया. इस दौरान टीम ने दुर्घटना संभावित स्थान खटीमा रोड, बिडोरा मझोला और सिडकुल चौराहे को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया. साथ ही बिजटि चौराहा, शक्ति फार्म मोड़, सिडकुल क्षेत्र समेत कई स्थानों को भी चिन्हित किया.

ये भी पढे़ंःबदरीनाथ धाम में मौजूद है ये अनोखी झील, शेषनाग के आंसुओं से दूर होते हैं दुख दर्द

वहीं, एसडीएम मनीष बिष्ट ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर बनी टीम ने दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित किया है. समिति अपना रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी. जिसके बाद सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details