रुद्रपुरः मानवता को समझने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश (Aditya Kumar message of environmental protection) देने के लिए दिल्ली से साइकिल से यात्रा करने वाले आदित्य 7 राज्यों का भ्रमण कर 4500 किमी की दूरी तय करने के बाद रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा उनका हौसला अफजाई किया गया. आज वह नानकमता व खटीमा होते हुए यूपी में प्रवेश करेंगे.
राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले आदित्य मानवता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर साइकिल पर भारत भ्रमण के लिए निकले हैं. 3 सितंबर को दिल्ली से शुरू हुई यात्रा में आदित्य 7 राज्य (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड) में अब तक 4500 किलोमीटर की दूरी नाप चुके हैं. पिछले एक महीने से उत्तराखंड के विभिन्न शहर और गांवों से होते हुए आदित्य रुद्रपुर पहुंचे. जहां एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उनका उत्साहवर्धन किया.
ये भी पढ़ेंः साइकिल से दिल्ली के आदित्य लोगों को दे रहे प्रदूषण मुक्त यात्रा का संदेश