रुद्रपुर:पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक को तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है.
रुद्रपुर में युवक ने सोशल मीडिया पर अपलोड की तमंचे के साथ फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो
तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड करने पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी युवक को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले वसीम नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड किए हुए हैं. जिसपर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर आरोपी युवक को अलीनगर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- देहरादून में एंटी ह्यूयन ट्रैफिकिंग यूनिट का स्पा सेंटरों पर छापा, तीन में गड़बड़ी पर लगा जुर्माना
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. आरोपी ने अपना नाम वसीम निवासी अलीनगर बताया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया.