उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड पर 'आप' की नजर, जल्द होगा संगठन का विस्तार - udham singh nagar news

दिल्ली में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में भी पैर पसारने में जुट गई है. आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा. 23 फरवरी से 23 मार्च तक पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार की योजना के बारे में बताएंगे.

rudrapur
आम आदमी पार्टी

By

Published : Feb 23, 2020, 5:41 PM IST

रुद्रपुर: दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है. इसे लेकर आप पार्टी 23 फरवरी से 23 मार्च तक दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता को बताने के लिए अभियान चलाने जा रही है. कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक जिले में घूम घूम कर केजरीवाल सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए पार्टी से जुड़ने के लिए 9871010101 पर मिसकॉल करने का निवेदन भी करेंगे.

राकेश सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में हुए कार्यों का डंका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है. देश के कई राज्य केजरीवाल सरकार द्वारा उठाये गए कदमों को अपने राज्यों में लागू कर रहे हैं. उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी ओर जीतेगी. इसके लिए आप की एक टीम उत्तराखंड के तमाम मुद्दों का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण करेगी और उन मुद्दों को आने वाले विधानसभा चुनावों में रखेगी. प्रदेश में विषम भौगोलिक परिस्थितियां है. प्रत्येक जिलों के अलग अलग मुद्दे हैं. आम आदमी पार्टी आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी

ये भी पढ़े:मन की बात में बोले पीएम मोदी, विकास करना चाहते हों तो विद्यार्थी बनें रहे

वहीं इसके अलावा आप पार्टी 23 फरवरी से 23 मार्च तक 20 राज्यों का भ्रमण करेगी. इस कैम्पेनिंग के दौरान टीम दिल्ली में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के पहुचेगी और पार्टी से जुड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details