काशीपुर/विकासनगर/पिथौरागढ़:आम आदमी पार्टी के द्वारा किसानों को समर्थन में निकाली जा रही किसान न्याय यात्रा आज जसपुर से शुरू होकर काशीपुर होते हुए बाजपुर, रुद्रपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा के लिए रवाना हुई. उधम सिंह नगर के जसपुर से शुरू हुई आम आदमी पार्टी के द्वारा किसान यात्रा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के आप सांसद भगवंत मान मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने भी शिरकत की.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में जसपुर से लेकर खटीमा तक पूरे उधम सिंह नगर जिले में दो दिवसीय किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है. इस मौके पर मुख्य तौर पर शिरकत कर रहे आम आदमी पार्टी के पंजाब के सांसद भगवंत मान ने कहा कि किसान पिछले एक महीने से कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. उसी के चलते आज किसान न्याय यात्रा जसपुर से चल रही है, जोकि कल खटीमा में समाप्त होगी.
उन्होंने काशीपुर में नवीन अनाज मंडी स्थित जनसभा स्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कृषि कानून बिल को लेकर जबरदस्त हमला बोला इस दौरान मंच से उन्होंने कहा कि "15 लाख की रकम के बारे में सोचता हूं तो कलम रुक जाती है, काले धन की बात सोचते सोचते लिखते लिखते स्याही सूख जाती है, हर बात ही जुमला निकली, मुझे तो यह भी शक है कि चाय बनानी आती है."
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की जल्दबाजी आपको बना सकती है ठगी का शिकार, पढ़ें पूरी खबर
मीडिया से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पूरे देश का किसान कानून को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलित है. दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले काफी समय से डटा हुआ है और यह सभी किसान केंद्र सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि यह काले कानून वापस ले लो, लेकिन अहंकार में डूबी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक तरफ तो बिल में अमेंडमेंट करने की बात कह रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि सरकार भी यह मान रही है कि कानून में कोई कमी है.