उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, वाहन चोर गैंग का था मास्टरमाइंड - Mastermind historyheater of minor vehicle thief gang Surendra Singh arrested

नानकमत्ता पुलिस ने वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह नाबालिग वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड है.

history-sheeter-arrested-by-nanakmatta-police
नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया हिस्ट्रीशीटर

By

Published : Oct 15, 2020, 4:34 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस में वाहन चोरी में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किये है. पकड़े गए वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर 21 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया हिस्ट्रीशीटर

नानकमत्ता पुलिस ने चार दिन पहले दो नाबालिगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब वाहन चोरी का मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिंह निवासी केलाखेड़ा थाना फरार हो गया था. जिसे आज नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र सिंह पुराना हिस्ट्रीशीटर है. उस पर विभिन्न थानों में 21 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.

पढ़ें-अटल उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा

आज पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-15 अक्टूबर से हिमाचल और पंजाब के लिए हल्द्वानी से बस सेवा होगी शुरू

वहीं, नानकमत्ता पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह नाबालिग वाहन चोर गैंग का मास्टरमाइंड है. वहीं, इससे पहले भी उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details