खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता पुलिस में वाहन चोरी में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. हिस्ट्रीशीटर के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किये है. पकड़े गए वांछित हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर 21 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
नानकमत्ता पुलिस ने चार दिन पहले दो नाबालिगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब वाहन चोरी का मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिंह निवासी केलाखेड़ा थाना फरार हो गया था. जिसे आज नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र सिंह पुराना हिस्ट्रीशीटर है. उस पर विभिन्न थानों में 21 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
पढ़ें-अटल उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा